आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, यहां देखें मैच

खेल समाचार : आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाला हैं। दोनों देश की टीमें मैच को जितने के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं। लेकिन अगर पुराने रिकॉर्ड्स की बात करें तो एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा हमेशा देखने को मिला हैं।

आपको बता दें की एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं। जिसमे भारत ने 8 मैच जीते हैं, जबकि 5 गंवाए हैं। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। 2016 के बाद यह दूसरा ऐसा मौका है जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है।

यहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण : आज शाम 7:30 बजे, स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर तथा लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। 

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),  रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और अवेश खान।

पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान,  मोहम्मग हसनैन, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, उस्मान कादिर।

0 comments:

Post a Comment