पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों की लड़कियां मुफ्त में करेगी कोचिंग

न्यूज डेस्क: बिहार में पढ़ाई करने वाली लड़कियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों की लड़कियां अब मुफ्त में कोचिंग करेगी। इसको लेकर नीतीश सरकार ने नई स्किम शुरू की हैं।

खबर के अनुसार इस स्किम के तहत नीतीश सरकार पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की लड़कियों को आवासीय सुविधा के तहत आनलाइन कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। छात्राओं को मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग भी मुफ्त में दी जाएगी।

आपको बता दें की एक शैक्षणिक सत्र में 35 हजार से ज्यादा लड़कियों को आनलाइन पढ़ाई का लाभ मिलेगा। इसके लिए नीतीश सरकार के संबंधित विभाग के तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द राज्यभर में फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।

इस कोचिंग में पढ़ाई करने वाले छात्राओं  को जेईई एवं नीट आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की नामचीन कोचिंग संस्थानों से तैयार स्टडी मैटेरियल हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार के इस नई पहल से गरीब वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment