मैनपुरी, महोबा, बागपत समेत 6 जिलों में खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मैनपुरी, महोबा, बागपत समेत 6 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तेजी के साथ तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार यूपी के मैनपुरी, महोबा, बागपत, हाथरस, हमीरपुर और कासगंज में पीपीपी माडल पर ये नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इसके लिए जल्द ही निजी संस्थाओं को आमंत्रित किया जायेगा, ताकि यहां मेडिकल कालेज स्थापित किया जा सके। 

आपको बता दें की इन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने पर 1,525 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इसके लिए 1,012 करोड़ की आर्थिक मदद करने को मंजूरी दे दी हैं। जल्द ही इन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा। 

मैनपुरी, महोबा, बागपत, हाथरस, हमीरपुर और कासगंज में मेडिकल कॉलेज खुलने से इन जिलों के लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही साथ लोग अपनी बीमारी का इलाज नजदीक के अस्पताल में करा सकेंगे। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment