पटना, पूर्णिया, भागलपुर सहित बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, पूर्णिया, भागलपुर सहित बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार में इस बार नगर निकाय चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं ताकि इसके बारे में सभी लोगों को सही जानकारी मिल सके। 

बता दें की बिहार में 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा। वहीं दो दिन बाद यानि की 20 दिसंबर को मतगणना की जाएगी इसके बाद दूसरे चरण के लिए बिहार में 28 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होगी। 

दरअसल इससे पहले अति पिछड़ा आयोग द्वारा डेडिकेटेड कमीशन बनाने को लेकर चुनाव पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से चुनाव की घोषणा की गई हैं। वहीं जिन प्रत्याशियों ने अपना नॉमिनेशन कर लिया था, उसी के आधार पर आगे यह चुनाव कराया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment