पटना, बेगूसराय, सीवान, बक्सर, छपरा में खतरनाक हुई हवा

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, बेगूसराय, सीवान, बक्सर, छपरा में वायु की गुणवत्ता खतरनाक हो गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के इन पांच शहरों में वायु गुणवत्ता सूचनांक 400 के पार चला गया हैं जो की इंसान के स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब हैं। 

खबर के अनुसार वायु में धूल-कण की मात्रा अधिक होने से बिहार के इन शहरों में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा हैं। राजधानी पटना के समनपुरा में एक्यूआइ बुधवार को 409 दर्ज किया गया। जबकि तारामंडल के पास एक्यूआइ 387 रिकॉर्ड किया गया हैं।

आपको बता दें की जब किसी इलाके में एक्यूआइ 100 से ज्यादा हो तो उस इलाके की हवा को सांस लेने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता हैं। लेकिन बिहार के इन शहरों में एक्यूआइ लेवल आसमान छू रहा हैं। जो की इंसान के लिए चिंताजनक हैं। 

जानकारों की मानें तो बिहार के इन शहरों में प्रदूषण का लेवल जिसतरह से बढ़ रहा हैं। इससे लोगों को सांस से संबंधित परेशानी हो सकती हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले लोगों को मास्क लगानी चाहिए ताकि वायु प्रदूषण से बचा जा सके। 

पटना, बेगूसराय, सीवान, बक्सर, छपरा में खतरनाक हुई हवा?

पटना में एक्यूआइ : 409,

सीवान में एक्यूआइ : 454

छपरा में एक्यूआइ : 422

बक्सर में एक्यूआइ :  443

बेगूसराय में एक्यूआइ : 431

0 comments:

Post a Comment