यूपी में 48 मेडिकल कॉलेज, बिजनौर, चंदौली, गोंडा में भी होगी पढ़ाई

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सीएम योगी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना पर काम किया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त प्रदेश में 48 सरकारी मेडिकल कॉलेज मौजूद हैं।

खबर के अनुसार योगी सरकार ने बिजनौर, चंदौली, गोंडा, कुशीनगर, सुलतानपुर, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांबी जिला अस्पताल को अपग्रेड कर इसे मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया हैं। 

बता दें की इन नए मेडिकल कॉलेज में नए शैक्षिक सत्र 2023-24 से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। वहीं नए मेडिकल कॉलेजों के संचालन के लिए प्राचार्यों की भर्ती भी की जा चुकी है। 

उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अभी तक एमबीबीएस की कुल 3,828 सीटें थी। लेकिन नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने से सीटों की कुल संख्या 5,128 हो जाएगी। इन सभी नए मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीट पर एडमिशन लिया जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment