यूपी के मऊ जिले में 8000 लोगों को मिलेगा रोजगार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मऊ जिले में 8000 लोगों को रोजगार मिलेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में पेयजल समूह को चलाने के लिए 12 लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। 

खबर के अनुसार  जिले के 671 ग्राम पंचायतों में 8 हजार 52 लोगों को गांवों में ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। युवाओं को गांवों में प्लंबर, मिस्त्री, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर आदि के पदों पर तैनात किया जायेगा। 

आपको बता दें की जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी इन लोगों को दी जाएगी। साथ ही साथ अगर पाइप कहीं लीक होता है, तो इन्हे मरम्मत करनी होगी।  इन कर्मचारियों को मानदेय भी दिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार कई गांव को चिंहित करके 12-12 लोगों को ब्लॉक मुख्यलय पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं अन्य कई गांवों में भी युवाओं को प्लंबर, मिस्त्री, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर आदि के पदों पर चयनित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment