खबर के अनुसार मार्च महीने में वाराणसी में कोरोना के 12 केस मिल चुके हैं। होली के बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी आई हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं तथा भीड़-भाड़ में लोगों से मास्क लगाने और सावधानी बरतने की अपील की गई हैं।
बता दें की वाराणसी में इस समय कोरोना के सात एक्टिव मरीज मौजूद हैं जिनका इलाज किया जा रहा हैं। हालांकि सभी मरीजों की सेहत ठीक बताई जा रही हैं। सीएमओ डाक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।
सीएमओ ने लोगों से कहा है की यदि किसी को सांस लेने में दिक्कत या सांस का फूलना, बुखार या खांसी हैं, तो वह सतर्क रहे और कोरोना की जांच कराये। वाराणसी में अभी तक जितने भी कोरोना संक्रमित मिले हैं उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
0 comments:
Post a Comment