खबर के अनुसार साहिवाल, गिर गायें 50 से 60 लीटर तक दूध देती हैं। इस गाय के दूध के साथ साथ इसके गोबर भी अच्छी कीमतों पर बिकते हैं। इससे ऑर्गनिक खाद तैयार किया जाता हैं जो किसानों के खेत के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
बता दें की डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं और दूध के कारोबार में कदम रख सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस हैं जो कभी भी डूब नहीं सकता हैं। क्यों की दूध आज के समय में इंसान के जीवन की दैनिक जरूरत हैं।
इन दो नस्ल की गायों से शुरू करें दूध का बिजनेस?
साहीवाल गाय : यह गाय सबसे दुधारू प्रजाति की गाय है। यह एक दिन में तक़रीबन 15-25 लीटर दूध देती हैं। इस गाय को खरीदकर दूध का बिजनेस कर सकते हैं।
गिर गाय : गिर गाय का नाम गुजरात के गिर जंगलो के नाम पर रखा गया है। यह गाय प्रतिदिन 50 से 60 लीटर दूध दे देती है। इस गाय से आप दूध का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment