वाराणसी में जल्‍द बनेगा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम, टेंडर जारी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में जल्द ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम का निर्माण किया जायेगा। इस स्टेडियम के निर्माण को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं और टेंडर भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार वाराणसी के गंजारी गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया हैं। इसी जमीन पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

आपको बता दें की इस स्टेडियम का निर्माण पीपीपी मॉडल के आधार पर किया जायेगा। साथ ही साथ स्टेडियम का संचालन भी इसी पीपीपी मॉडल के तहत होगी। कंपनी चयन करने के लिए मंगलवार से चार जून तक ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। 

यूपीसीए ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई हैं। बता दें की कंपनी चयनित होने के बाद स्टेडियम का निर्माण 30 महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद वाराणसी में भी इंटरनेशनल मैच आयोजित किये जा सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment