राजकोट: गुजरात में वज्रपात से 3 की मौत, इन जिलों में अलर्ट

राजकोट: गुजरात में बेमौसम हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की घटना हुई हैं। इससे तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी हैं। 

खबर के अनुसार रविवार को उत्तर गुजरात, भूज और राजकोट में हुई तेज बारिश से किसानों के फसलों को काफी नुकसान उठाना पड़ा हैं। वहीं बहुचराजी और पालनपुर और अंजार में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई हैं। 

वहीं गुजरात के अमरेली, राजुला, बबरीधर समेत कई जिलों में दो घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई हैं। कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चली हैं। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की हैं। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट : साबरकांठा, अरावली और महिसागर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट हैं। वहीं सौराष्ट्र के अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment