ऐसे शुरू करें पानी का बिजनेस?
1 .अहमदाबाद और सूरत में पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए पहले लाइसेंस प्राप्त करें।
2 .पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक प्लांट (RO Plant) सेटअप करना होगा।
3 .प्लांट शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी की मिनरल वॉटर मशीन खरीदनी होगी।
4 .आपको बता दें की मिनरल वॉटर मशीन 50 हजार रुपये से 1 लाख तक में आती हैं, जिसे आप खरीद लें।
5 .अब आप साफ या आरओ पानी को सप्लाई के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद लें, जिससे की इसका सप्लाई किया जा सकें।
6 .अगर आप अच्छा बिजनेस चलाना चाहते हैं तो आप करीब 200 जार का ऑर्डर दे और इसमें पानी को भरकर लोगों तक सप्लाई करें।
7 . अब आप घर-घर पानी का सप्लाई कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को सेटऑप करने में तीन से चार लाख खर्च आएंगे।
0 comments:
Post a Comment