अहमदाबाद और सूरत में शुरू करें पानी का बिजनेस, जानें लागत

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए पानी का बिजनेस उत्तम होगा। क्यों की गुजरात के इन दोनों बड़े शहरों में ज्यादातर लोग पानी खरीदकर पीना पसंद करते हैं।

ऐसे शुरू करें पानी का बिजनेस?

1 .अहमदाबाद और सूरत में पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए पहले लाइसेंस प्राप्त करें। 

2 .पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक प्लांट (RO Plant) सेटअप करना होगा।

3 .प्लांट शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी की मिनरल वॉटर मशीन खरीदनी होगी। 

4 .आपको बता दें की मिनरल वॉटर मशीन 50 हजार रुपये से 1 लाख तक में आती हैं, जिसे आप खरीद लें।

5 .अब आप साफ या आरओ पानी को सप्लाई के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद लें, जिससे की इसका सप्लाई किया जा सकें। 

6 .अगर आप अच्छा बिजनेस चलाना चाहते हैं तो आप करीब 200 जार का ऑर्डर दे और इसमें पानी को भरकर लोगों तक सप्लाई करें। 

7 . अब आप घर-घर पानी का सप्लाई कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को सेटऑप करने में तीन से चार लाख खर्च आएंगे।

0 comments:

Post a Comment