खबर के अनुसार हाटकेश्वर फ्लाईओवर में गिरे 8 स्पैन-स्लैब को तोड़ने और दोबारा लगाने के लिए निगम ने 24.87 करोड़ का टेंडर जारी किया किया हैं। इससे पहले अक्टूबर महीने में भी इस पुल के नवनिर्माण को लेकर टेंडर निकाला गया था।
बता दें की इस पुल के नवनिर्माण को लेकर जो नए टेंडर निकाले गए हैं। इस टेंडर में पुल का काम पूरा होने के बाद 10 साल की डिफेक्ट लायबिलिटी (वारंटी) का भी प्रावधान किया गया हैं। गुजरात या गुजरात के बाहर के ठेकेदार इसके लिए टेंडर भर सकते हैं।
दरअसल अक्टूबर में जब इसका टेंडर निकाला गया था तो किसी ठेकेदार ने इसका टेंडर नहीं भरा था। लेकिन ये उम्मीद हैं इस बार गुजरात या गुजरात के बाहर के ठेकेदार इसका टेंडर भर सकते हैं। इसके बाद पुल के 8 स्पैन को ध्वस्त करके इसे फिर से बनाया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment