खबर के अनुसार सड़क एवं भवन समिति ने नगर निगम के भूखंड में सब्जी बाजार स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति कर दिया हैं। जिससे अहमदाबाद के कई इलाकों में सब्जी मंडी बनाने का रास्ता साफ हो गया हैं। इससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
दरअसल सब्जी मंडी के लिए सही स्थान नहीं होने से कई लोग सड़को पर सब्जी बेचने लगते हैं, जिससे शहर में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती हैं। लेकिन सब्जी मंडी होने से ये समस्या दूर होगी और लोगों को सब्जी भी आसानी से मिलेगी।
अहमदाबाद में 15 करोड़ की लागत से 6 स्थानों पर बनेगी सब्जी मंडी?
ओधव विमल पार्क के निकट 1.96 करोड़ में सब्जी मंडी बनेगी।
गोटा डमरू सर्किल के पास 2.13 करोड़ में सब्जी मंडी बनेगी।
साबरमती मोटेरा रोड के पास 2.33 करोड़ में सब्जी मंडी बनेगी।
चांदखेड़ा सोना क्रॉस रोड के पास 67.17 लाख में सब्जी मंडी बनेगी।
मेथन्स फ़्लैट के सामने, वेजलपुर में 5.33 करोड़ में सब्जी मंडी बनेगी।
नरोदा ओम्नियम स्केवर के खिलाफ 3.06 करोड़ में सब्जी मंडी बनेगी।
0 comments:
Post a Comment