खबर के अनुसार अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद काशी से अयोध्या के बीच नई विमान सेवा शुरू होगी। इससे वाराणसी के लोग मात्र 25 मिनट में वाराणसी से अयोध्या का सफर पूरा कर राम लला के दर्शन कर सकेंगे।
बता दें की महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पर दिल्ली से अयोध्या आने वाली पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शनिवार को उतरेगी। इसके बाद अहमदाबाद से अयोध्या और फिर मुंबई से अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा का संचालन किया जायेगा।
दरअसल अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई की फ्लाइट संचालित होगी। इसके बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद अयोध्या में भगवान रामलला का आशीर्वाद के लिए इस रूट पर भी फ्लाइट उड़ान भरेगी।
0 comments:
Post a Comment