खबर के अनुसार देश में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 अबतक आठ राज्यों में फैल चूका हैं। इसके मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। 26 दिसंबर तक जारी आंकड़ों के अनुसार गुजरात में JN.1 वेरिएंट के अबतक 36 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं अगर बात पूरे देश की करें तो 26 तारीख तक देशभर में JN.1 वैरिएंट के कुल 109 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। इसमें गुजरात में 36, इसके बाद कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं।
बता दें की दिल्ली में भी आज कोरोना के नए वैरियंट मिलने की पुष्टि हुई हैं। इसतरह से देशभर में धीरे-धीरे कोरोना के इस नए वैरियंट का फैलाव हो रहा हैं। इसलिए देशभर के लोग सावधान हो जाए और भीड़-भाड़ के इलाके में जाने से बचे तथा घर से निकलते समय मास्क लगाए।
0 comments:
Post a Comment