अहमदाबाद : 10वीं बोर्ड परीक्षा-2024 की डेट शीट करें डाउनलोड

अहमदाबाद : अगर आप गुजरात बोर्ड से साल 2024 में 10वीं का एग्जाम देने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात बोर्ड ने अपने एसएससी और एचएससी छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 

खबर के अनुसार आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर अपना डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसको लेकर बोर्ड के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। बता दें की गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 11 मार्च से 22 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। 

10वीं बोर्ड परीक्षा-2024 की डेट शीट करें डाउनलोड?

==>आधिकारिक वेबसाइट "gseb.org" पर जाएं और जीएसईबी एसएससी कक्षा 10 टाइम टेबल 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब गुजरात बोर्ड एसएससी कक्षा 10 टाइम टेबल 2024 पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा। इसे आप डाउनलोड कर लें। 

जीएसईबी एसएससी टाइम टेबल 2024?

11-मार्च-2024 : पहली भाषा - गुजराती/हिंदी/मराठी/अंग्रेजी/उर्दू/सिंधी/तमिल/तेलुगु/उड़िया

13-मार्च-2024 : बुनियादी गणित मानक गणित

15-मार्च-2024 : सामाजिक विज्ञान

18-मार्च-2024 : विज्ञान प्रौद्योगिकी

20-मार्च-2024 : अंग्रेजी (दूसरी भाषा)

21-मार्च-2024 : गुजराती (दूसरी भाषा)

22-मार्च-2024 : दूसरी भाषा (हिंदी/सिंधी/संस्कृत/फ़ारसी/अरबी/उर्दू), स्वास्थ्य देखभाल, सौंदर्य और कल्याण, यात्रा पर्यटन, खुदरा बिक्री

0 comments:

Post a Comment