अहमदाबाद : NTA CUET PG के लिए आवेदन शुरू

अहमदाबाद : NTA CUET PG के लिए आवेदन शुरू हो गया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी से पीजी करने के लिए एनटीए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। 

इन विषय में मिलेगा एडमिशन : एमए, एम.एससी, एम.टेक / एम.एससी बीएड / पीजी डिप्लोमा / एमपीए / एम.डेस / एम.कॉम / एमएफए / एम.फार्मा / एमबीए / एमटीटीएम / एडीओपी / एम.वोक/ बी.लिब/ बी.पीएड/ एमएआईएमटी/एलएलएम/ आचार्य / एम.आर्क / एमयूआरपी / एमपीएलएएन / आदि।

योग्यता : इन विषय में एडमिशन के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट्स होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप नोटिश को पढ़ें।

चयन प्रक्रिया : इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। इसके लिए देशभर में एग्जाम का आयोजन होगा। 

इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन : केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा। 

आवेदन शुल्क : सामान्य के लिए 1200 /-, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 1000/-, एससी/एसटी के लिए 900 /-, पीएच उम्मीदवार के लिए 800/-, अतिरिक्त टेस्ट पेपर शुल्क- सामान्य के लिए 600/- अन्य श्रेणी के लिए 500/- रुपया।

ऐसे करें आवेदन : आप https://pgcuet.samarth.ac.in/index.php/app/registration/instructions वेबसाइट पर जा कर आवेदन को पूरा करें। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2024

0 comments:

Post a Comment