खबर के अनुसार गुजरात में मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 25 हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देने की योजना लागू की गयी है। छात्रवृत्ति का भुगतान दो किस्तों यानी पहले सेमेस्टर और दूसरे सेमेस्टर में किया जाएगा।
वहीं, जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पहले समेस्टर 80% या उससे ज्यादा हैं उन छात्र-छात्राओं को ही इस योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए स्कूलों के प्रधानाचार्यों को छात्रों की उपस्थिति का विवरण पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
दरअसल मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए 25 हजार मेधावी विद्यार्थियों की सूची तैयार की गयी है। वहीं स्कूल आयुक्त कार्यालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर छात्रों की उपस्थिति का विवरण मांगा हैं। इसके बाद छात्रवृत्ति की राशि मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment