खबर के अनुसार बक्सर जिले को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की भी तैयारी शुरू हो गई हैं। सबसे बड़ी बात यह है की बक्सर जिला तीन तरफ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। जिसके कारण आने वाले दिनों में बक्सर की रूप-रेखा बदल जाएगी।
बता दें की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरफ से बक्सर जिले के लिए दो नए फोरलेन हाइवे का काम अगले साल तेजी के साथ किया जायेगा। वहीं बक्सर में जितने भी गांव अभी तक सड़क से नहीं जोड़े गए हैं, उन सभी गांवो को सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा।
बिहार के बक्सर जिले में बिछेगा सड़कों का जाल?
बक्सर-मोहनिया हाइवे का चौड़ीकरण किया जायेगा।
चौसा से बक्सर के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण होगा।
बक्सर शहर के बाहर से फोरलेन बाईपास बनाया जयेगा।
आशा पड़री-नियाजीपुर-गंगौली पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा।
चौसा-कोचस स्टेट हाइवे की दशा भी जल्द से जल्द सुधारी जाएगी।
पुराना भोजपुर-डुमरांव-बिक्रमगंज-नासरीगंज-दाउदनगर-गया-बिहारशरीफ हाइवे सड़क का भी चौड़ीकरण किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment