खबर के अनुसार राजकोट नगर पालिका ने शहर में टैक्स रिटर्न अभियान तेज कर दिया हैं। इसके तहत वसूली शाखा ने बुधवार को 14 संपत्तियां सील कर दी। जिनमें से वार्ड नंबर 15 में कोठारिया मेन रोड पर एक फर्म ने मौके पर 5.27 लाख रुपये का टैक्स चुकाया और बाद में सील खोल दी गई।
वहीं, नगर निगम की वसूली साखा ने 18 संपत्तियों को जब्त करने का नोटिस भेजा हैं। साथ ही साथ ये चेतावनी भी जारी किया हैं की अगर कोई व्यक्ति टैक्स जमा नहीं करता हैं तो उनकी संपत्तियों को तुरंत सील कर दिया जायेगा। इसलिए तय समय पर संपत्ति कर जमा करें।
आपको बता दें की टैक्स वसूली शाखा आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाएगी। इसके लिए वसूली साखा ने उन लोगों की भी लिस्ट तैयार कर ली हैं, जिन्होंने लंबे समय से संपत्ति कर जमा नहीं किये हैं। ऐसे लोगों को नोटिश भी भेजा जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment