राजकोट में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 16 लोगों पर जुर्माना

न्यूज डेस्क:  गुजरात के राजकोट में पान खाकर थूकने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 16 लोगों पर निगम के द्वारा एकबार फिर से जुर्माना लगाया गया हैं। 

खबर के अनुसार निगम की टीम ने इन लोगों को सीसीटीवी के माध्यम से सड़क पर पान खाकर थूकते हुए पकड़ा हैं। इसके बाद इन लोगों पर जुर्माना लगाया गया हैं। इससे पहले भी राजकोट की सड़कों पर थूकने वालों को सीसीटीवी से पकड़ा गया था। 

बता दें की राजकोट में शुक्रवार को 16 और व्यक्तियों को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पान-फाकी खाने और सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर ई-चालान के माध्यम से जुर्माना लगाया गया हैं। वहीं लोगों से गंदगी न फैलाने की अपील की गई हैं। 

दरअसल राजकोट की सड़को को साफ रखने के लिए निगम के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसे लोगों को निगम की टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान कर कार्रवाई कर रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment