खबर के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गुजरात और चार अन्य केंद्र शासित प्रदेशों सहित 24 राज्यों के भूजल में अनुमेय सीमा से ऊपर आर्सेनिक और फ्लोराइड की मौजूदगी पर नोटिस जारी किया हैं और सरकार से जवाब मांगा हैं।
बता दें की गुजरात के 27 जिलों के भूजल में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई हैं। जबकि 32 जिलों के भूजल में नाइट्रेट की मात्रा अधिक मिली हैं। वहीं, 12 जिलों के भूजल में आर्सेनिक, एक में सीसा और पांच जिलों के भूजल में यूरेनियम अधिक मिला हैं।
दरअसल भूजल में फ्लोराइड, आर्सेनिक, यूरेनियम, सीसा, लोहा, नाइट्रेट आदि जैसे रसायन की मात्रा अधिक होने से मानव स्वास्थ्य पर खराब असर डाल सकता हैं। इसके लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राज्य सरकार को नोटिश जारी किया हैं।
0 comments:
Post a Comment