अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 की तैयारियां जोरों पर

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस फेज में 28 किलोमीटर तक मेट्रो का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। इससे अहमदाबाद की रूप रेखा बदल जाएगी। 

खबर के अनुसार 5,384 करोड़ रुपये की लागत से 28 किलोमीटर लंबा मेट्रो चरण-2 राज्य की वित्तीय राजधानी अहमदाबाद को गुजरात की राजधानी गांधीनगर से जोड़ेगा। इससे इस रूट पर लोगों का आवागवन बेहतर और आसान हो जायेगा। 

बता दें की फेज-2 के तहत अहमदाबाद मेट्रो भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को भारत के पहले ऑपरेशनल स्मार्ट सिटी को एक दूसरे के साथ जोड़ देगा। वहीं यह मेट्रो ट्रेन इन इलाकों को महात्मा मंदिर से भी आपस में कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। 

अहमदाबाद में बन रहा मेट्रो चरण-2 यहां के लोगों को रेल, बीआरटीएस के साथ साथ राज्य परिवहन से भी जोड़ेगा। फेज-2 के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कई रूट्स पर लोगों को आने-जानें में आसानी होगी, इससे यहां के विकास में तेजी आएगी।

0 comments:

Post a Comment