लुधियाना : हर महीने 5000 निवेश कर पाएं 1 करोड़

लुधियाना : अगर आप साल 2024 में अपने पैसों को निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप म्‍यूचुअल फंड्स(SIP) में निवेश कर सकते हैं। अगर आप हर महीने 5000 रुपये बचाते हैं तो आप इससे एक करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार साल 2024 से अगर आप 5000 रुपये महीने की SIP करते हैं तो साल 2044 में आप करीब 1 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी एक्‍सपर्ट की राय लेकर हर महीने SIP में निवेश कर एक बड़ा पैसा एकत्रित कर सकते हैं। 

बता दें की अगर आप हर महीने 5000 का SIP (एसआईपी) में निवेश करते हैं तो आपके निवेश में सालाना 10 फीसदी का इजाफा होगा। वहीं इस निवेश पर आपको ऊपर है सालाना रिटर्न 15 फीसदी के हिसाब से मिलेगा। यानि की आप कुल 1,39,18,156 रुपये प्राप्त कर सकेंगे।

हालांकि SIP निवेश पर बाजार के जोखिम भी बना रहता हैं। यानी, इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है। बाजार के उतार-चढ़ाव पर आपका रिटर्न भी कम या ज्‍यादा हो सकता है। इसलिए निवेश करने से पहले एक्‍सपर्ट की राय आवश्य लें।

0 comments:

Post a Comment