खबर के अनुसार कोरोना के ये नए मरीज अहमदाबाद के नवरंगपुरा, नारणपुरा, बोदकदेव, थलतेज, निकोल, मणिनगर, साबरमती और इसानपुर इलाके से मिले हैं। ये लोग गोवा, सिंगापुर, राजकोट और ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद लौटने के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं कल अहमदाबाद के नवरंगपुरा, नारणपुरा, जोधपुर, थलतेज, गोटा और सरखेज इलाकों से कोरोना के 8 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी। इसतरह से अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस का तेजी से फैलाव हो रहा हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं।
डॉक्टरों की मानें तो अहमदाबाद में हर दिन कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, इससे लोगों को अभी से सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही साथ घर से निकलने के दौरान मास्क लगानी चाहिए और भीड़-भाड़ के इलाकों में जाने से बचना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment