अहमदाबाद में आज इन 15 जगहों पर डांस पार्टी

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज अहमदाबाद में 15 जगहों पर डांस पार्टी का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर आयोजकों के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार इस साल अहमदाबाद में प्रशासन के द्वारा 15 जगहों पर डांस पार्टी का आयोजन करने की अनुमति दी गई हैं। जश्न के मद्देनजर एसजी हाईवे, सीजी रोड, सिंधु भवन रोड, रिवर फ्रंट, यूनिवर्सिटी, रोड, आईआईएम रोड, कांकरिया कार्निवल समेत अन्य जगहों पर 5 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया हैं।

बता दें की अहमदाबाद में नए साल का जश्न मनाने के लिए रात 11.55 से 12.30 बजे तक सार्वजनिक स्थान पर पटाखे फोड़े जा सकेंगे। वहीं, डांस पार्टी में महिलाओं के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ न हो इसके लिए महिला पुलिस की एक टीम निजी कपड़ों में तैनात रहेगी। 

ये सड़के रहेगी बंद?

एसजी हाईवे पर रात 8 बजे से सुबह 3 बजे तक भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। वहीं शाम 7 बजे से सुबह 3 बजे तक पकवान से साणंद चौक तक हाईवे और सर्विस रोड पर वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा। जबकि सीजी रोड भी शाम 6 बजे से वाहनों के लिए बंद रहेगा।

0 comments:

Post a Comment