Buxar News: बिहार में ऑनलाइन ही मिलेगा जमीन का खतियान

Buxar News: बिहार में रहने वाले लोग अपने जमीन का खतियान ऑनलाइन निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के खतियान को वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार जमीन की सही पहचान और लोगों की समस्या को दूर करने के लिए राजस्व विभाग ने बिहार भूमि वेबसाइट पोर्टल पर जमीन का खसरा-खतौनी, नकल आदि को उपलब्ध कराया हैं। जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से निकाल सकते हैं। 

दरअसल बिहार में पहले जमीन के कागजात के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब जमीन के सभी तरह के कागजात ऑनलाइन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिससे लोगों की परेशानियां खत्म हो रही हैं। 

बिहार में ऑनलाइन ही मिलेगा जमीन का खतियान?

1 .वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाए। 

2 .इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

3 .अब आपके सामने वेबसाइट https://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx ओपन हो जायेगा।

4 .इसके बाद जिला पर क्लिक करें, फिर अंचल पर क्लिक करें और उसके बाद मौजा को चुने। 

5 .अब आप जमीन रैयत के नाम से जमीन का खतियान निकाल सकते हैं। या फिर खाता-खसरा नंबर से खतियान निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment