अहमदाबाद में फिर मिले कोरोना के 8 नए मरीज

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज एकबार फिर से अहमदाबाद में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ने लगी हैं। 

खबर के अनुसार आज अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा, बोदकदेव, मणिनगर, पालडी, वटवा इलाके से कोरोना के 8 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई हैं। जिसमें दो मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है।  एक की ट्रैवल हिस्ट्री आनंद और दूसरे की विसनगर की है। 

फिलहाल अहमदाबाद शहर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 48 हो गई है। जिसमें सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। जबकि होम आइसोलेशन वाले मरीजों की सेहत भी ठीक हैं। 

बता दें की कल अहमदाबाद में कोरोना के 10 मरीज मिले थें। वहीं बुधवार को अहमदाबाद में कोरोना के 8 नए मामले सामने आये थें। इसतरह से अहमदाबाद में हर दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं।

0 comments:

Post a Comment