इस बार, आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो रही है, जो अब पहले की तुलना में जल्दी शुरू हो रही है। यह प्रक्रिया मार्च में समाप्त होती थी, लेकिन अब इसे चार चरणों में 27 मार्च तक पूरा किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी नए शैक्षिक सत्र (2025-26) में एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू कर सकें।
बता दें की आरटीई पोर्टल पर आवेदन के लिए अभिभावकों को किसी भी समस्या का सामना न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएंगी। ये हेल्प डेस्क बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, तहसील, डीएम और सीडीओ कार्यालयों में स्थापित की जाएंगी, ताकि प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया जा सके।
उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अलावा तहसीलों, डीएम व सीडीओ कार्यालय में भी हेल्प डेस्क होगी। और गरीब परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त नामांकन दिलाया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment