यूपी में रिंग रोड के लिए 800 करोड़ जारी, 30 गांवों में जमीन अभिग्रहण

बरेली: यूपी के बरेली शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वीकृत बरेली रिंग रोड परियोजना को लेकर शासन ने 800 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। इस धनराशि के जारी होते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही अधिग्रहित भूमि के लिए किसानों को मुआवजा वितरण भी शुरू किया जाएगा। रिंग रोड परियोजना के तहत झुमका तिराहा से बदायूं रोड बुखारा मोड़ होते हुए इन्वर्टिस विश्वविद्यालय तक 29.9 किलोमीटर लंबी सड़क प्रस्तावित की गई है। 

बता दें की यह सड़क 60 मीटर चौड़ी होगी और इसके निर्माण के लिए 30 गांवों से 900 से अधिक किसानों से कुल 187 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। अब तक 20 गांवों में अवार्ड प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जबकि 10 गांवों में यह प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

दरअसल इस रिंग रोड परियोजना से बरेली शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है, जिससे बरेली में यातायात जाम की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी। साथ ही साथ बरेली समेत आसपास के इलाकों के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।

0 comments:

Post a Comment