खबर के अनुसार विपक्ष ने भूमि सर्वे में लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि जमीन सर्वे में लापरवाही के कारण 139 सीओ (सर्कल ऑफिसर) का वेतन रोक दिया गया है और सरकार लगातार शिकायतों पर काम कर रही है।
आपको बता दें की विपक्ष ने यह भी सवाल किया कि जमीन विवादों का समाधान में समय क्यों लग रहा है, तो दिलीप जायसवाल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मंत्री बनने में समय लगा था, इसलिए इन मुद्दों पर कार्रवाई में भी थोड़ा समय लग रहा हैं।
दरअसल जमीन सर्वे को लेकर विभागीय मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा की बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार भूमि सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी और जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment