1. RS-28 Sarmat ("Satan 2"): यह मिसाइल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली आईसीबीएम (Intercontinental Ballistic Missile) है। इसका वजन लगभग 208 टन है और यह 35.5 मीटर लंबी होती है। इसकी रेंज लगभग 18,000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल 10 से 15 परमाणु वारहेड्स को एक साथ ले जा सकती हैं।
2. R-36M2 (Voevoda): R-36M2 मिसाइल "सैटन" के नाम से भी जानी जाती है और इसे दुनिया की सबसे खतरनाक आईसीबीएम माना जाता है। इसकी रेंज लगभग 16,000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल भी कई परमाणु वारहेड्स (10 से 15) लेकर जा सकती है और दुश्मन के मिसाइल डिफेंस को प्रभावी तरीके से पार करने की क्षमता रखती है।
3. Topol-M (RS-12M): यह मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइल है और इसकी लंबाई 22 मीटर के आसपास होती है।इसकी रेंज लगभग 11,000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होती है और बहुत तेज़ गति से लक्ष्य को भेद सकती है। इसकी विशेषता यह है कि यह मिसाइल ट्रक पर लांच की जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment