बिहार में हजारों एकड़ जमीन अब होगी सरकारी

पटना: बिहार में बेतिया राज की 15,538 एकड़ जमीन अब बिहार सरकार की संपत्ति बन गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस संबंध में विधेयक पारित हो चुका है, जिससे इस विशाल भूमि का सरकार के अधीन आना सुनिश्चित हो गया है। राज्य सरकार ने इस जमीन का उपयोग विकास कार्यों के लिए करने का निर्णय लिया है।

खबर के अनुसार भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस जमीन पर कई प्रकार के विकास कार्य किए जाएंगे, जिसमें स्कूल, अस्पताल, खेल के मैदान और सरकारी संस्थान बनेंगे। इसके अलावा, कुछ भूमि का उपयोग भूमिहीनों को बसाने के लिए भी किया जाएगा।

बता दें की ब्रिटिश शासन के दौरान बेतिया राज की यह जमीन कोर्ट ऑफ वार्ड्स को सौंप दी गई थी। बेतिया राजघराने के अंतिम महाराजा की कोई संतान नहीं होने के कारण उनकी संपत्तियां स्वतंत्रता के बाद बिहार सरकार के अधीन आ गईं, लेकिन इस पर कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं थी, जिसके चलते अतिक्रमण हो रहा था।

दरअसल इस जमीन पर अवैध कब्जे को रोका जा सके और इसका सही तरीके से उपयोग हो सके, इसके लिए सरकार के द्वारा कानून बनाया गया हैं। इसके साथ ही, राज्य सरकार को उत्तर प्रदेश में स्थित बेतिया राज की 143 एकड़ जमीन का भी मालिकाना अधिकार मिल गया है।

0 comments:

Post a Comment