यूपी से बनें सबसे ज्यादा IAS, देखें राज्यों की लिस्ट?

लखनऊ: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 180 चयनित आईएएस अभ्यर्थियों में से सबसे अधिक 27 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश (यूपी) से हैं, जिससे यूपी इस बार भी आईएएस अफसर देने के मामले में सबसे ऊपर है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में यूपी से आईएएस बनने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में 6 का गिरावट आई है, क्योंकि 2022 में 33 अभ्यर्थी आईएएस बने थे, जो यूपी के थें।

वहीं, राजस्थान, जो 2023 में 23 आईएएस अफसरों के साथ दूसरे स्थान पर है, का प्रदर्शन सुधरा है। 2022 में राजस्थान से 22 अभ्यर्थी चयनित हुए थे, जबकि इस बार 23 हैं। बिहार से 11, मध्य प्रदेश से 7, महाराष्ट्र से 18, और दिल्ली से 19 अभ्यर्थी भी आईएएस बने हैं।

आपको बता दें की साल 2023 के टॉपर्स में आदित्य श्रीवास्तव पहले स्थान पर हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश का होम कैडर मिला है। सेकेंड टॉपर अनिमेष प्रधान को ओडिशा कैडर, और थर्ड टॉपर अनन्या रेड्डी को महाराष्ट्र कैडर मिला है। इसतरह से आईएएस अफसर को कैडर दिया गया हैं। 

यूपी से बनें सबसे ज्यादा IAS, देखें राज्यों की लिस्ट?

उत्तर प्रदेश (UP) – 27 अभ्यर्थी (इसमें से 17 नए)

राजस्थान (Rajasthan) – 23 अभ्यर्थी (इसमें से 13 नए)

बिहार (Bihar) – 11 अभ्यर्थी (इसमें से 11 नए)

मध्य प्रदेश (MP) – 7 अभ्यर्थी (इसमें से 9 नए)

महाराष्ट्र (Maharashtra) – 18 अभ्यर्थी (इसमें से 8 नए)

दिल्ली (Delhi) – 19 अभ्यर्थी (इसमें से नए का विवरण नहीं है)

0 comments:

Post a Comment