पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत राज्यभर में बिना ब्याज पाए 4 लाख का लोन

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत राज्यभर के युवा 12वीं पास के बाद आगे की पढ़ाई के लिए 4 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत युवाओं को बिना ब्याज 4 लाख का लोन दे रही हैं। इसका लाभ राज्य में सभी वर्ग के युवा उठा सकते हैं।

बता दें की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पहले 42 तरह के कोर्स के लिए सरकार के द्वारा लोन दिया जाता था। लेकिन सरकार ने इसमें 37 कोर्स को और भी शामिल किया हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार के युवा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर देशभर के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मा, नर्सिंग, बीएससी, बीकॉम, डिप्लोमा, एमबीए, एमटेक, एमएससी, एग्रीकल्चर आदि की पढ़ाई कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन : आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जा कर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

आवेदन के लिए दस्तावेज : आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट, उच्च शिक्षण संस्थान के दाखिले का प्रमाण पत्र, विद्यार्थी, माता-पिता, और गारंटर की दो फोटो, माता-पिता के बैंक एंकाउट के छः महीने का स्टेटमेंट, बैंक खाता, आदि।

0 comments:

Post a Comment