पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, नालंदा समेत राज्यभर में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज सावन के तीसरे सोमवारी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, नालंदा समेत राज्यभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। आज कुछ जिलों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, दरभंगा, पूर्णिया,  वैशाली, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा ,अररिया, मधेपुरा, कटिहार और किशनगंज में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही हैं। 

वहीं बिहार के पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय,गया,अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, जमुई, भागलपुर, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, खगड़िया, मुंगेर जिले में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

आपको बता दें की मौसम विभाग ने राज्यभर के लोगों से अपील करते हुए कहा हैं की आप खराब मौसम के दौरान घर से बहार ना निकले तथा बड़े पेड़-पौधे और बिजली की खम्भे से दूर रहें। क्यों की राज्य में बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका हैं।

0 comments:

Post a Comment