बिहार के सीतामढ़ी में 595 पदों पर होगी भर्ती, वेतन 18000

न्यूज डेस्क: बिहार के सीतामढ़ी में 595 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। ये भर्ती  पुरातात्विक विभाग, मेट्रो, गेल इंडिया लिमिटेड, ऑल इंडिया मेडिकल हास्पिटल, दूरसंचार विभाग, आदि में सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा कर्मी के पदों पर होगी। इसके लिए 29 अगस्त को यहां जॉब कैंप लगाया जायेगा।

खबर के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास कर चुके युवा इस जॉब कैंप में उपस्थित होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। SIS लिमिटेड के भर्ती अधिकारी लक्ष्मी नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जिले के सभी प्रखंडों में 29 अगस्त से 19 सितंबर तक जॉब कैंप लगाकर युवाओं की भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों की योग्यता : युवाओं की 10वीं, 12वीं पास होनी चाहिए। साथ ही साथ शैक्षणिक योग्यता के साथ ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 56 से 90 किलो के बीच होनी चाहिए। 

उम्मीदवारों की आयु सीमा : इन पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

वेतन : इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार से 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। साथ ही साथ बोनस, प्रमोशन, रिटारयमेंट ग्रेच्युटी, एएसआइसी मेडिकल, पीएफ लोन आदि की सुविधा भी मिलेगी। और नौकरी 65 साल तक होगी।

0 comments:

Post a Comment