मुंबई, चंडीगढ़ और शिमला में क्लर्क के 770 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार मुंबई, चंडीगढ़ और शिमला में क्लर्क के 770 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और फटाफट अप्लाई करें।

1 .टाटा इंस्टिट्यूट फॉर फंडामेंटल रिसर्च में क्लर्क समेत कई पदों पर भर्तियां।

 पद का नाम : Clerk, Security Guard

 योग्यता : स्नातक, 10वीं पास।

 पदों की संख्या : कुल 07 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : मुंबई।

 वेतनमान : 39,721 Per Month

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.tifr.res.in

2 .चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय ने क्लर्क की भर्ती।

 पद का नाम : क्लर्क।

 योग्यता : स्नातक।

 पदों की संख्या : कुल 759 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा।

 नौकरी करने का स्थान : चंडीगढ़।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 अगस्त 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.sssc.gov.in

3 .हिमाचल प्रदेश विधान सभा में क्लर्क समेत कई पदों पर भर्तियां।

 पद का नाम : Clerk, Junior Translator, अन्य पद।

 योग्यता : स्नातक, डिप्लोमा, 8TH आदि।

 पदों की संख्या : कुल 6 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : शिमला।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 सितंबर 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.hpvidhansabha.nic.in

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप मुंबई, चंडीगढ़ और शिमला में क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करें। आवेदन करने से पहले नोटिश को जरूर पढ़ें। इससे आवेदन करने में आसानी होगी। 

0 comments:

Post a Comment