पटना : बिहार में तलाकशुदा महिलाओं को सरकार देगी 25 हजार रुपये

पटना : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को आर्थिक मदद के तौर पर 25 हजार रुपये देगी। इसकी जानकारी बजट सत्र के दौरान दी गई हैं।

खबर के अनुसार वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को वित्तीय सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी। 

आपको बता दें की इससे पहले तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को वित्तीय सहायता के तौर पर दस हजार रुपये की राशि दी जाती थी। लेकिन सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान इस राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का एलान किया हैं। 

हालांकि ये राशि जीवन में सिर्फ एक बार दी जाती हैं। आपको बता दें की इस बजट सत्र के दौरान नीतीश सरकार ने महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया हैं। बिहार लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की पीटी निकालने वाली महिलाओं के लिए 50 हजार और 1 लाख देने का भी एलान किया हैं।

0 comments:

Post a Comment