Bihar Budget 2023: बजट से पटना, बक्सर, पूर्णिया जिले को क्या मिला

Bihar Budget 2023: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 261885 करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया है। इस बजट के दौरान सरकार ने एक-एक अपनी उपलब्धि गिनाई तथा राज्य के बेहतर विकास के लिए कई सारे नए योजनाओं का भी एलान किया हैं। 

इस बजट के दौरान बिहार के पटना, बक्सर और पुणे जिले के लिए लोगों के लिए कई तरह की घोषणा की गई। साथ ही साथ इन जिलों के बेहतर विकास के लिए बजट भी जारी किये गए। वहीं अन्य जिलों के लिए भी सरकार के द्वारा कई तरह की घोषणा की गई। 

बजट से पटना, बक्सर, पूर्णिया जिले को क्या मिला?

पटना के बिहटा में पतली बस स्टैंड बनेगा। 

बक्सर, भोजपुर और बेगूसराय में नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे। 

मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में खादी मॉली की स्थापना की जा रही है। 

पटना शहर और आसपास के इलाके में स्मार्ट वाटर ड्रैनेज सिस्टम लगेगा। 

तलाकशुदा मुस्लिम योजना के तहत 10 हजार की जगह अब 25 हजार मिलेंगे। 

सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन निर्माण कराए जाने की व्यवस्था होगी। 

पटना PMCH को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 5540 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गई है।

बजट में बालिका साइकिल के लिए 50 करोड़, पोशाक के लिए 100 करोड़, कन्या उत्थान के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 

0 comments:

Post a Comment