खबर के अनुसार आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि की गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई हैं। जबकि आठ महीने के बाद 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट 50 रुपये महंगा हुआ है।
आपको बता दें की पिछले आठ महीने ने भारत में घरेलू गैस के दाम स्थिर थें, इसकी कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। लेकिन आज यानि की एक मार्च 2023 से इसके दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम : दिल्ली में आज से 2119.5 रुपये, कोलकाता में 2221.5 रुपये, मुंबई में 2071.5 रुपये, चेन्नई में 2268 रुपये।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम।
दिल्ली में आज से 1103 रुपये।
लखनऊ में आज से 1140 रुपये।
आगरा में आज से 1115.5 रुपये।
भोपाल में आज से 1118.5 रुपया।
देहरादून में आज से 1122 रुपये।
कोलकाता में आज से 1129 रुपये।
रांची में आज से 1060.5 रुपये।
अहमदाबाद में आज से 1110 रुपये।
इंदौर में आज से 1131 रुपये।
पटना में आज से 1201 रुपये।
0 comments:
Post a Comment