मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार के कैमूर, नवादा, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद व गया जिले में एक दो स्थान पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया हैं। जबकि पटना-बक्सर समेत शेष जिलों में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
बता दें की अभी मॉनसून ट्रफ पश्चिमी सीमा हिमालय की तलहटी से पूर्वी सीमा दरभंगा, देवघर होते हुए पूर्वमध्य बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही हैं। जिसके प्रभाव से दक्षिणी बिहार में वर्षा की प्रबल संभावना दिखाई दे रही हैं। वहीं अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।
सोमवार को बिहार के कि गया, मोतिहारी, खगड़िया, हरनौत में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। जबकि पटना के बिहटा, समस्तीपुर, बेगूसराय, गया, नवादा, दरभंगा, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, जहानाबाद, अरवल जिले के कुछ भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई।
0 comments:
Post a Comment