अहमदाबाद : 317 पदों के लिए 30 तक आवेदन

अहमदाबाद : 317 पदों के लिए 30 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Air Force की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। 

पदों का विवरण : भारतीय वायुसेना में Flying, Ground Duty (Technical), Ground Duty (Non- Technical), NCC Special Entry Flying के 317 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10+2 level,  Graduation (any Disciplines) or BE/B Tech, Degree or PG Degree.

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष और 26 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम और शारीरिक योग्यता के अनुसार किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://afcat.cdac.in/afcatreg/candidate/login

आवेदन की अंतिम तिथि : 30 दिसंबर 2023

0 comments:

Post a Comment