मौसम विभाग के अनुसार, आज पटना समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। इसके अलावा कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। साथ ही एक दो स्थान पर ठनका भी गिर सकता हैं।
इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
आज जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा और जहानाबाद शामिल हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार के इन जिलों में मेघगर्जन के साथ मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है। पिछले कुछ दिनों में वज्रपात की घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
किसानों और आमजनों के लिए चेतावनी
आईएमडी ने किसानों और आम नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। खेतों में काम कर रहे किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पूरी तरह साफ होने तक खुले में काम न करें। वज्रपात से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
चक्रवातीय परिसंचरण है वजह
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व राजस्थान के मध्य भागों में भी ऐसा ही परिसंचरण बना है, जिससे बिहार समेत पूर्वी भारत के कई इलाकों में मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। राज्य में बारिश आंधी का यह सिलसिला 7 मई तक जारी रह सकता है।
0 comments:
Post a Comment