बेरोजगारी की चुनौती से जूझ रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से राहत भरी खबर सामने आई है। जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव की ओर से जिले के सभी विकास खंडों में 1 मई से 22 मई 2025 तक विशेष रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जहां योग्य उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी का मौका मिलेगा।
बता दें की इस पहल के अंतर्गत एसआईएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पदों पर भर्ती की जाएगी। कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा और चयन पूर्णतः निःशुल्क इंटरव्यू प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
विकास खंडवार रोजगार मेला कार्यक्रम:
1 मई असोहा, 2 मई नवाबगंज, 3 मई मियागंज, 5 मई सफीपुर, 6 मई फतेहपुर 84, 7 मई बिछिया, 8 मई गंजमुरादाबाद, 9 मई औरास, 13 मई हसनगंज, 14 मई बीघापुर, 16 मई सिकंदरपुर करन, 17 मई बांगरमऊ, 19 मई सिकंदरपुर सरोसी, 20 मई हिलौली, 21 मई सुमेरपुर, 22 मई पुरवा (विकास खंड कार्यालय)
बेरोजगार युवाओं से अपील
जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रीति चंद्र ने जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने विकास खंड में पहुंचें और इस अवसर का लाभ उठाएं। प्रत्येक आयोजन स्थल पर पंजीकरण शिविर भी लगाया जाएगा।
ज़रूरी दस्तावेज लेकर पहुंचे: आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा (यदि संभव हो)
सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए पात्रता व विशेषताएं:
पद: सिक्योरिटी गार्ड
भर्ती प्रक्रिया: इंटरव्यू के माध्यम से
शुल्क: कोई नहीं (पूरी तरह निःशुल्क भर्ती)
आयोजनकर्ता: एसआईएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ
0 comments:
Post a Comment