बिहार में नौकरियों की बहार: BSSC ने निकाली 344 पदों पर बंपर भर्तियां

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। आयोग ने दो बड़े भर्ती विज्ञापनों के माध्यम से कुल 344 पदों पर नियुक्तियों की घोषणा की है। इनमें प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) के 143 पद और फील्ड असिस्टेंट (Field Assistant / क्षेत्र सहायक) के 201 पद शामिल हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

प्रयोगशाला सहायक पदों पर भर्ती

प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों के लिए उम्मीदवार साइंस विषयों के साथ 12वीं पास होने चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया 15 मई 2025 से शुरू होगी। इन पदों में से 48 पद महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।

कृषि विभाग में फील्ड असिस्टेंट की भर्ती

कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र में फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भी भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई 2025 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईएससी (साइंस स्ट्रीम) या कृषि में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसके समकक्ष कोई भी अन्य शैक्षणिक योग्यता स्वीकृत नहीं होगी।

उम्मीदवारों की आयु सीमा:

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु: 37 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी) निर्धारित किया गया हैं।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पात्रता शर्तें और परीक्षा पैटर्न वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

0 comments:

Post a Comment