न्यूज डेस्क: चीन के पास जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट है। इस फाइटर जेट के दम पर चीन कूदता है तथा दुनिया के कई देशों को युद्ध की धमकी देता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की चीन का जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट कितना ताकतवर हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
मिली जानकारी के मुताबिक चेंगदू जे-20 (Chengdu J-20) एक सिंगल सीट, दो जेट इंजिन, सभी मौसम वाला पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है। जिसे चीन की चेंगदू एयरोस्पेस कार्पोरेशन द्वारा चीनी वायु सेना के लिए विकसित किया गया है। इसे दुनिया की टॉप बेस्ट फाइटर जेट में शामिल किया गया हैं। चीन इसी फाइटर जेट पर कूदता है और दुनिया के देशों को युद्ध की धमकी देता हैं।
जानकार बताते हैं की भारत के पास राफेल और सुखोई जैसे फाइटर जेट जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट को टक्कर दे सकते हैं। भारत के पास मौजूद सुखोई 30 ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है। जो अपने दुश्मनों में तबाही मचा सकता हैं।

0 comments:
Post a Comment