बिहार में खतरनाक हुआ कोरोना, 8050 लोग संक्रमित, 54 की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना खतरनाक होता जा रहा हैं। इस वायरस से लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही हैं तथा लोग डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोट के मुताबिक बिहार में 8050 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जबकि इससे 54 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 
आपको बता दें की बिहार के पटना में जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। पटना में कुल 30 नए कोरोना मामले मिले हैं जिसमें मसौढ़ी,कमला नेहरू नगर,  पटना के बाढ़, कंकड़बाग, फुलवारी शरीफ जैसे इलाके शामिल है। इससे पटना की स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक होती जा रही हैं। 

कोरोना संक्रमित टॉप 10 जिला। 
पटना 451

भागलपुर 394

सिवान 350

बेगूसराय 348

मधुबनी 304

रोहतास 290

मुंगेर 287

खगडि़या 280

जहानाबाद 222

गोपालगंज 217 

0 comments:

Post a Comment